जुर्मस्लाइडर

MP में 4 साल की मासूम की हत्या: ​​​​​मुंहबोला मामा ने 3 लाख के लिए घोंट दिया गला, घर के पीछे दफन कर दी लाश

सिवनी। डुंडासिवनी थाना क्षेत्र के अमझिरिया गांव में 4 साल की मासूम बच्ची को उसके ही मामा ने अगवा कर गला घोंटकर मार डाला. पहले मामा ने मासूम के परिवार से तीन लाख की फिरौती मांगी, इसके बाद रुपये नहीं मिलने पर बच्ची को घर के पीछे दफन कर दिया. परिवार में मातम पसर गया है.

दरअसल, मंगलवार को बच्ची का शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. दोपहर 1:30 बजे दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मासूम के पिता शोभागिरी ने बताया कि बेटी शिवन्या घर के सामने खेल रही थी. मां बाजार गई थीं. इस दौरान नवीन उर्फ ​​अनिल ने अपहरण कर लिया.

अपहरण के बाद मामा अनिल ने पिता शोभागिरी से 3 लाख रुपये की मांग की. वॉट्सएप के जरिए बच्चे को सुरक्षित रखने के एवज में रुपये मांगी. यह मैसेज देखकर पिता घबरा गया. शोभागिरी ने अपने छोटे भाई कैलाश को इसकी जानकारी दी.

अपहरण की सूचना पर कैलाश ने घर में शिवन्या की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली, जिसके बाद अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शक के आधार पर परिजनों के साथ घूम रहे शिवन्या के रिश्तेदार नवीन उर्फ ​​अनिल से पूछताछ की.

डुंडासीवानी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि पूछताछ में नवीन ने बताया कि शिवन्या का शव घर के पिछवाड़े में एक पेड़ के नीचे दबा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान की तलाशी ली तो वहां शिवन्या का शव मिला. इस मामले में पुलिस अधीक्षक और डूंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button