मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. एक ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार छत्तीसगढ़ के कवर्धा के बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. हादसे में खिलौने की तरह कार बिखर गई है.
हे राम! MP में नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने की तैयारी में हिंदू महासभा, जिला प्रशासन को लिखा पत्र
हादसा NH-30 पर मोतीनाला थाना इलाके के मनोहरी में हुआ है. ट्रक मंडला से रायपुर की ओर जा रहा था, तभी एक कार रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार खिलौने की तरह बिखर गई. मौके पर ही कार में सवार 4 युवकों की मौत हो गई.
MP के भोपाल और इंदौर में आज से लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम, जानिए क्या-क्या मिलेंगे अधिकार ?
बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा जिले के रहने वाले थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसा आखिरकार कैसे हुआ. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस (Mandla Police) ने परिजनों को सूचित कर दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001