MP में गणेश विसर्जन में 4 मौत: कुंड में 8 बच्चे डूबे, 5 लड़कियां और 3 लड़के शामिल, पसरा मातम

Madhya Pradesh News: दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम निरावल बडेनिया में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. गांव में ही प्राचीन सिद्धों की टोरिया पर बने कुंड में गणेश विसर्जन के दौरान 8 बच्चे डूब गए.
इनमें 5 नाबालिग लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं. हादसे में तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत: सरपंच के छोेटे भाई की हालत गंभीर, दशगात्र में गए थे सभी लोग
ग्रामीणों की मशक्कत के बाद 2 घंटे में डूबे हुए बालकों को कुंड से निकाला गया. पुलिस घटना की पड़ताल में लग गई है. हादसे में मृत बालकों के नाम अंशपाल 12 वर्ष, कृष्णपाल 18 वर्ष, प्रतिज्ञा पाल 12 वर्ष और आस्था पाल 15 वर्ष है.
बड़वानी में भी एक बच्चे की मौत
इधर, बड़वानी के सेंधवा में डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई. जयदीप (4) पिता सुनील डावर डुडवे की स्टाप डेम में नहाने के दौरान पैर फिसलने में गहरे पानी में चला गया.
परिजन तुकाराम निवासी जामनिया ने बताया के दोपहर करीब 3 बजे स्टाप डेम में बालक नहाने गया था, जिसकी पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से मौत हो गई.
बकरी चराने गए बच्चो ने परिजन को दी सूचना दी सूचना के बाद परिजन ने बिजासन पुलिस को सूचना दी. बिजासन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. शव को पीएम करवा कर परिजन के सुपुर्द किया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS