अनूपपुर में 4 लाख कैश पकड़ाया: सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त, मप्र-छग की सीमा पर पुलिस ने की कार्रवाई
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते अनूपपुर जिले में पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाया है। जहां अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच पुलिस ने अनूपपुर और छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस ने 4 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण जब्त किया है।
पहली कार्रवाई
आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस की टीम लगातार 24 घंटे चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान पिकअप क्रमांक MP 20 GA 3978 से जा रहे रामानुज द्विवेदी पिता तीरथ प्रसाद निवासी बिहारी कॉलोनी अनूपपुर रोककर जांच की गई। उसके पास से दो लाख तीन हजार पचास रुपए मिले। जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्त कर लिया गया है।
दूसरी कार्रवाई
इसके साथ ही चेकिंग के दौरान एक बाइक क्रमांक MP 65 MB 3332 से जा रहे पुष्कर सोनी पिता जयकुमार सोनी निवासी अनूपपुर को रोका गया। दस्तावेज पेश नहीं करने पर 846.486 ग्राम चांदी और 0.40 मिग्रा. सोना अनुमानित कीमती 62 हजार 480 रुपए जब्त कर कार्रवाई की गई है।
तीसरी कार्रवाई
वहीं एक डस्टर कार CG 10 AQ 6177 से जा रहे राजीव कुमार सिंह पिता कपिल देव सिंह उम्र 48 साल निवासी डोला रामनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश से एक लाख पचास हजार रुपए जब्त कर कार्रवाई की गई है।
कौन-कौन कर रहा वाहनों की जांच
इस दौरान एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचंद बर्मन, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, आरक्षक मोहित राणा, आरक्षक दुर्गेश सिंद्राम एवं स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी रामनिवास साकेत, जिला पंचायत समन्वयक अधिकारी पुष्पराजगढ़ लंगाटोला राजेंद्रग्राम से अनुपपुर रोड के बीच चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS