छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

सड़क हादसे में 4 दोस्त जिंदा जले: पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, नशे में पार्टी कर लौट रहे थे युवक

4 friends burnt alive in Chhattisgarh Kanker road accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से टकरा गई, हादसे में 4 दोस्त ज़िंदा जल गए। यह हादसा 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर हुआ। स्विफ्ट डिज़ायर कार में 6 युवक सवार थे, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि सभी मुरवंड से कांकेर जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के चलते रास्ता डायवर्ट किया गया है। तेज़ रफ़्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, यह भी पता चला है कि युवक नशे में थे।

कार सवार युवक नशे में थे

कार कांकेर के शांति नगर निवासी प्रशांत सिन्हा की थी। इसका ड्राइवर युवराज सोरी था। सुबह वह बुकिंग पर कार लेकर गया था, फिर रात में मालिक को बताए बिना ही कार लेकर चला गया। अस्पताल में भर्ती 2 घायल नशे में पाए गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी कांकेर से केशकाल पार्टी मनाने गए थे और केशकाल से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

टक्कर के बाद 4 युवक कार में फंस गए

2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल आए। 4 युवक कार में ही फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घायलों का इलाज जारी

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जाँच कर रही है।

मृतकों के नाम

  1. युवराज सोरी पिता दानवीर सोरी, उम्र 24 वर्ष साकिन -बाड़ाटोला,चौकी हल्बा, जिला कांकेर.
  2. हेमंत शोरी पिता नरेश उम्र 20 वर्ष, निवासी – सिंघनपुर, थाना केशकाल,
  3. सूरज उइके पिता मायाराम उईके उम्र 19 वर्ष, निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल,
  4. दीपक मरावी पिता असाढ़ू राम मरावी,उम्र 19 साल निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल, जिला -कोंडागांव.

घायलों के नाम

  1. प्रीतम नेताम पिता किशन नेताम उम्र 21 साल
  2. पृथ्वीराज सलाम पिता मेघराज सलाम, उम्र 19 साल दोनों निवासी – ग्राम डुंडेरापाल, थाना केशकाल, जिला कोंडागांव.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button