Gwalior: कट्टे की नोक पर व्यापारी से 35 लाख रुपये की लूट, अजय गुप्ता हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद
सीसीटीवी में कैद घटना और हत्याकांड के वकील
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ग्वालियर जिले में 24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने गल्ला मंडी व्यापारी से कट्टे की नोक पर हवाई फायर करते हुए 35 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिए। वारदात की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, दिनदहाड़े हुई इस वारदात की पड़ताल के लिए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, ग्वालियर में सोमवार को एक करोड़ 20 लाख रुपये लूट की सनसनीखेज वारदात और उसके खुलासे के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि ग्वालियर की डबरा तहसील के अंतर्गत ठाकुर बाबा रोड के पास गल्ला मंडी व्यापारी से 35 लाख रुपये की लूट हो गई। बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने गल्ला मंडी व्यापारी से यह रकम लूटी।
बता दें, गल्ला मंडी व्यापारी सेवकराम बजाज अपने एक अन्य साथी के साथ ठाकुर बाबा रोड स्थित प्राइवेट बैंक से 35 लाख रुपये नगदी निकालकर ऑफिस की ओर जाने के लिए निकले ही थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने सेवकराम की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी और नगदी भरा बैग छीनने का प्रयास किया। पहली बार में जब सफलता नहीं मिली तो बदमाशों ने कट्टे से दो हवाई फायर किए और फिर 35 लाख रुपये नकदी से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात की सूचना जैसे ही डबरा सिटी थाना पुलिस को लगी, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बदमाशों की करतूत नजर आ गई।
मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है, CCTV के जरिए बदमाशों के हुलिए की पहचान की जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम डबरा रवाना की गई है। जो इस पूरी घटना की जांच करने के साथ ही बदमाशों को पकड़ने और लूटी गई रकम को बरामद करेगी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने दावा किया है कि जैसे कल हुई लूट की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया गया था। ऐसे ही डबरा में हुई इस लूट का भी जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद की सजा…
ग्वालियर जिले के बहुचर्चित कारोबारी अजय गुप्ता हत्याकांड मामले में सात लुटेरों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये सजा जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश संजय गोयल की कोर्ट ने सुनाई है। दरअसल, 24 सितंबर 2018 की रात चार लुटेरों ने धर्मकांटे में घुसकर कारोबारी अजय गुप्ता के पेट में गोली मारी थी और धर्मकांटे के ऑफिस में रखे करीब 60 लाख रुपये लूटकर ले गए थे।
इस दौरान 14 दिन बाद अजय गुप्ता ने दिल्ली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या और लूट की वारदात में शामिल मास्टरमाइंड रामवीर सिंह कुशवाह सहित छह लोगों को पकड़ा लिया था, जो लूट और उसके बाद हत्या के मामला जिला कोर्ट में चल रहा था। मामले में कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाई है। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है ये जघन्य अपराध है। इसलिए उन्होनें कोर्ट से मृत्युदांड की मांग की थी, लेकिन वो इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे।