छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ से 30 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया: घुसपैठियों को फ्लाइट से गुवाहाटी ले गई पुलिस, इन्हें BSF को सौंपा जाएगा

30 Bangladeshi nationals deported from Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पहली बार अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार से निर्वासन की अनुमति मिलने के बाद, राज्य सरकार और रायपुर पुलिस ने मंगलवार को 30 बांग्लादेशी नागरिकों को रायपुर एयरपोर्ट से विमान के ज़रिए गुवाहाटी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को बीएसएफ को सौंपेगी, फिर असम से बांग्लादेश सीमा तक बीएसएफ के ज़रिए निर्वासन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया आज ही पूरी हो जाएगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि घुसपैठियों के संबंध में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जहाँ भी घुसपैठिए मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर-दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ से पकड़े गए लोगों किया गया डिपोर्ट

इस डिपोर्ट प्रक्रिया में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को गुवाहाटी ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, यह छत्तीसगढ़ राज्य की पहली औपचारिक डिपोर्ट कार्रवाई है, जो केंद्र सरकार की मंजूरी से की जा रही है।

क्यों उठाया गया ये कदम ?

राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान पिछले कुछ सालों में इंटेलिजेंस इनपुट और स्थानीय शिकायतों के आधार पर की गई थी। रायपुर समेत कई जिलों में ऐसे नागरिकों को पकड़ा गया था जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।

भारत-बांग्लादेश की बॉर्डर पर बीएसएफ तैनात

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ तैनात है। बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है, इसलिए केंद्र सरकार ने उन्हें ही जिम्मेदारी दी है। साथ ही बांग्लादेश दूतावास से भी चर्चा चल रही है। उन्हें इस संबंध में जानकारी भी भेजी गई है।

जिन पर केस, उनको बाद में भेजा जाएगा

बताया जा रहा है कि जिनके खिलाफ केस दर्ज है। उन्हें मामले की सुनवाई पूरी होने तक यहीं रहना होगा। कोर्ट के फैसले के बाद ही उन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा। रायपुर में 6 बांग्लादेशियों के खिलाफ केस दर्ज है। इसमें तीन भाई, एक दंपती और उसकी नाबालिग बेटी शामिल हैं।

दुर्ग में भी 7 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज है। राजनांदगांव में चोरी के मामले में बांग्लादेशी बंद है, जबकि रायपुर में 10 बांग्लादेशियों पर केस दर्ज नहीं किया है। उन्हें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल में रखा गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button