जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: बेलगाम ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, सड़क पर बिछ गई लाशें, जानिए क्यों रफ्तार बना काल ?

3 person death in Anuppur road Accident: अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली छत्तीसगढ़ मुख्य सड़क पर जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा के पास मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण एक ही दिशा से आ रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं. मैजिक आगे जा रही थी और पीछे से ट्रक आ रहा था, जिससे गांव लपटा के पास टक्कर हो गई.

इस दुर्घटना में दो लोगों की रात में ही घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बुधवार की सुबह एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अनूपपुर अस्पताल में चल रहा है. घटना रात 8.45 बजे की है.

मैजिक वाहन वेंकटनगर से जा रहा था

वेंकटनगर से जा रही मैजिक वाहन क्रमांक एमपी-65-जीए-2764 (छोटा हाथी) और ट्रक क्रमांक एमपी-65-एच-0296 पीछे-पीछे आ रहे थे. घटना स्थल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गये.

मैजिक वाहन में सब्जी व्यापारी सवार थे

पेंड्रा गौरेला से खरीदारी कर लौट रहे ग्राम जैतहरी के एक सब्जी व्यापारी की मैजिक वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें प्रवीण अग्निहोत्री उर्फ श्याम जी 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 जैतहरी शामिल हैं.

छह अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें पहले जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायल लक्ष्मीबाई पति रूपसाय राठौर को जिला अस्पताल रैफर किया गया.

मैजिक वाहन में आठ से अधिक लोग सवार थे

रात में ही मुन्नी बाई पति रूपसाय राठौर 45 वर्ष निवासी जैतहरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मैजिक वाहन में इंद्रावती, पप्पू, लीलावती, नीलेश, आकाश सहित आठ से अधिक लोग सवार थे, जो भी घायल हो गए, जिन्हें जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया गया कि ट्रक में लोहे की छड़ें भरी हुई थीं. हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर 15-20 मिनट तक जाम लग गया. दोनों शवों को मैजिक वाहन से निकालकर डायल हंड्रेड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजा गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button