छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: 60 से 70 फीट नीचे गिरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों ने तोड़ा दम, पसरा मातम

3 people from Chhattisgarh died in Odisha road accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोरापुट जिले के जोड़ीमाडेली घाट रोड पर हुआ. सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Neha Malik New Sexy Pictures: नेहा मलिक की बेडरूम फोटो वायरल, अकेले में ही देखें ये तस्वीरें..

3 people from Chhattisgarh died in Odisha road accident: हादसे के शिकार लोग राजनांदगांव के ठक्कर परिवार के सदस्य हैं. मृतकों की पहचान नंदलाल ठक्कर, गौरव ठक्कर और नमन ठक्कर के रूप में हुई है। घायल रचना ठक्कर को पोट्टांगी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोहरे के कारण कार खाई में गिर गयी

3 people from Chhattisgarh died in Odisha road accident: दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई जब परिवार छुट्टियों के लिए छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की यात्रा कर रहा था। आशंका है कि कोहरे के कारण एक मोड़ पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। खो दिया है।

Neha Malik New Sexy Pictures: नेहा मलिक की बेडरूम फोटो वायरल, अकेले में ही देखें ये तस्वीरें..

तीन मौतों से परिवार में मातम छा गया है

3 people from Chhattisgarh died in Odisha road accident: ओडिशा सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि कार सड़क से 60 से 70 फीट नीचे गिरी. हादसे की जानकारी आज सुबह हुई. पोट्टांगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और जांच शुरू की। परिवार में मातम छा गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button