
Naxalites killed on Chhattisgarh-Odisha border: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षा बलों ने 1 नक्सली को मार गिराया है, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया है। मौके पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों के करीब 300 जवान मौजूद हैं।
Naxalites killed on Chhattisgarh-Odisha border: जवानों ने ओडिशा के नवरंगपुर से भी इलाके को घेर रखा था, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद एक नक्सली के शव बरामद किए गए हैं। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।
बस्तर से भागकर गरियाबंद इलाके में आए थे नक्सली
Naxalites killed on Chhattisgarh-Odisha border: इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने कई स्वचालित हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये नक्सली बस्तर से भागकर इस इलाके में सक्रिय थे।
मुठभेड़ के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है
3 Naxalites killed on Chhattisgarh-Odisha border: मुठभेड़ के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS