जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

SHAHDOL BREAKING NEWS: रेलवे स्टेशन में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, GRP पुलिस ने धर दबोचा, 4 लाख के गांजे के साथ 2 लड़की समेत 3 गिरफ्तार

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में तस्करों के खिलाफ जीरआपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे स्टेशन में तस्कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

तीन ट्राली में गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने 2 महिला समेत 3 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल पूरा मामला शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 का है, जहां जीआरपी पुलिस ने 3 ट्रॉली गांजा बरामद किया है.

गांजे के साथ दो महिला और एक पुरुष को पकड़ा है. गांजा तस्करी के आरोपी अनेज पटेल, सीता शर्मा और आरती सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी झारखंड के झारसुंडा से शहडोल बेचने के लिए तीन ट्रॉली बैग में गांजा लेकर आए थे. वे शहडोल रेलवे स्टेशन पर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी वे पकड़े गए.

जब्त गांजे की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है. शहडोल जीआरपी रेलवे पुलिस ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Show More
Back to top button