नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 26 IAS अफसरों के तबादले: मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव हटाए गए, जानिए किसे कहां भेजा गया

26 IAS officers transferred in MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर आधी रात को आईएएस अफसरों के थोकबंद तबादले किए गए हैं। सोमवार देर रात सरकार की ओर से जारी आदेश में 26 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। नीरज मंडलोई को ऊर्जा एवं विद्युत प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। तबादला आदेश में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है।

मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव हटाए गए तबादला आदेश में मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव डॉ. मोहन यादव को हटा दिया गया है। सीएम के प्रमुख सचिव के तौर पर काम कर रहे संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। लेकिन वे सीएम सचिवालय के प्रमुख सचिव नहीं होंगे।

छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले अफसरों के तबादले: राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

इधर अब सीएम सचिवालय के प्रमुख अफसरों में सिर्फ अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ही बचे हैं। सोमवार देर रात जारी तबादला सूची में मुख्य सचिव अनुराग जैन की सख्ती भी देखने को मिली है। तबादला सूची में सीएम सचिवालय में अफसरों की बढ़ी भीड़ को संतुलित करने का काम किया गया है।

सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव और एक एसीएस स्तर का वरिष्ठ अधिकारी था। अब एसीएस राजौरा यहीं से काम करेंगे। राजौरा को पहले से सौंपी गई जिम्मेदारियों के साथ ही लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनके पास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग पहले से ही हैं।

ये रही सभी 26 अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट (IAS Transfer List)

क्र.नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.मनु श्रीवास्तवएसीएस, उर्जा विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभागएसीएस, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
2.नीरज मंडलोईएसीएस, नगरीय विकास एवं आवासएसीएस, उर्जा विभाग, पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार
3.संजय कुमार शुक्लाप्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व विमानन विभागप्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विमानन विभाग, हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
4.उमा कांत उमरावप्रमुख सचिव, श्रम विभागप्रमुख सचिव, खनिज एवं श्रम विभाग, पशु पालन एवं डेयरी
5.राघवेन्द्र सिंहप्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, लोकसेवा प्रबंधन, उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभारप्रमुख सचिव, उद्योग और एमएसएमई, आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार
6.गुलशन बामराप्रमुख सचिव, पर्यावरणप्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य
7.ई रमेश कुमारप्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभागप्रमुख सचिव, अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग
8.नवनीत मोहन कोठारीसचिव, एमएसएमई एवं आयुक्त उद्योगसचिव, पर्यावरण विभाग, महानिदेशक, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार
9.श्रीमन शुक्लआयुक्त, शहडोल संभागआयुक्त, आदिवासी विभाग
10.मदन विभीषण नागरगोजेसदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियरआयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा
11.सुरभि गुप्तासचिव, चिकित्सा शिक्षाआयुक्त, शहडोल संभाग
12.दिलीप कुमारप्रबंध संचालक, कृषिआयुक्त, उद्योग और प्रबंधन संचालक, लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त प्रभार
13.प्रियंका दासमिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनअपर सचिव, एमएसएमई
14.प्रीति मैथिलअपर सचिव, श्रम विभागअपर सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
15.मनीष सिंहआयुक्त, हाउसिंग बोर्डअपर सचिव, परिवहन विभाग, एमडी, राज्य सड़क परिवहन निगम
16.अनुराग चौधरीएमडी, खनिज निगमअपर सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण
17.मोहित बुंदसप्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघाआयुक्त, रेशम, वन विभाग में अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार
18.मनोज पुष्पसंचालक, पंचायती राजआयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं
19.गौतम सिंहपरियोजना संचालक, स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्टअपर सचिव, राजस्व विभाग
20.गिरिश शर्माअपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभागपरियोजना संचालक, स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त प्रभारी
21.पंकज जैनप्रबंध संचालक, पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशनप्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, सदस्य सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
22.निधि निवेदिताप्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगमप्रबंध संचालक, मत्स्य महासंघ, उपसचिव, मछुआ कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
23.कुमार पुरुषोत्तमउप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याणप्रबंध संचालक, कृषि मंडी बोर्ड
24.उमा महेश्वरी आरअपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्रसह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार
25.डॉ. सलोनी सिडानासह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, एफ्को का अतिरिक्त प्रभारमिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रबंध संचालक, पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
26.सुचिस्मिता सक्सेनाउप सचिव, राजस्वउप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button