स्लाइडर

Indore News:महाशिवरात्रि के लिए ट्रेन से मंगाई थी ढाई सौ किलो भांग, पुलिस ने पकड़ ली

अवैध और नकली शराब के बाद अब अवैध भांग की बिक्री का भी शहर में नेटवर्क तैयार हो चुका है और बड़ी मात्रा में बिक्री कर अवैध भांग खपाई जा रही है। क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से आई भांग की खेप पकड़ी है।

लखनऊ से लाया था आरोपी अवैध भांग।

लखनऊ से लाया था आरोपी अवैध भांग।
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

महाशिवरात्रि पर भांग की खपत ज्यादा होती है। इसे देखते हुए अवैध भांग की बिक्री भी इन दिनों बढ़ जाती है। भांग का अवैध कारोबार करने वाले एक युवक ने लखनऊ से भांग मंगाई थी। उसने अवैध भांग का आर्डर ट्रेन से दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ढाई सौ किलो भांग भी जब्त कर ली।

अवैध और नकली शराब के बाद अब अवैध भांग की बिक्री का भी शहर में नेटवर्क तैयार हो चुका है और बड़ी मात्रा में बिक्री कर अवैध भांग खपाई जा रही है। क्राइम ब्रांच ने लखनऊ से आई भांग की खेप पकड़ी है। सफेद थैलों में भांग को भरा गया था और लखनऊ से इंदौर आने वाली ट्रेन से उसे इंदौर के लिए भेजा गया था। पुलिस को पहले ही भांग की तस्करी की सूचना मिली थी और २५० किलो भांग जब्त कर आरोपी गोलू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गोलू ही ही ट्रेन से भांग को लेकर इंदौर आया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर शहर में फैले नेटवर्क का पता लगा रही है।

यूपी से आ रही है अवैध भांग

यूपी में भांग का निर्माण बड़ी मात्रा में होता है। वहां से दूसरे राज्यों के लोग भी अवैध रुप से भांग लाकर बेचते है। इंदौर में भी यूपी का नेटवर्क ही काम कर रहा है। जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है, उसने बताया कि महाशिवरात्रि पर भांग की डिमांड ज्यादा रहती है, इसलिए ढाई सौ किलो भांग मंगाई गई थी।  

Source link

Show More
Back to top button