छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

25 trains of Chhattisgarh cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल, MP-CG और UP के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, देखिए लंबी लिस्ट ?

25 trains of Chhattisgarh cancelled: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते 16 से 20 नवंबर तक कटनी रूट की ट्रेनें नहीं चलेंगी।

25 trains of Chhattisgarh cancelled:  वहीं, रायपुर-बिलासपुर के बीच 16 से 18 नवंबर तक 9 लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम किया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इन्हें मिलाकर 25 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिसके चलते एमपी और यूपी जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे।

पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग

25 trains of Chhattisgarh cancelled: रेलवे प्रशासन का कहना है कि अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत रायपुर रेल मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी।

बिलासपुर और कटनी के बीच तीसरी लाइन

25 trains of Chhattisgarh cancelled: इस रूट पर नई ट्रेनों के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में सक्रियता से काम करते हुए बिलासपुर और कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसके तहत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा।

कटनी सेक्शन पर 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन

25 trains of Chhattisgarh cancelled:  दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम चल रहा है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम पूरा हो चुका है।

करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 17 से 19 नवंबर (अलग-अलग तारीखों में) तक किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि यह काम पूरा होते ही ट्रेनों की टाइमिंग और स्पीड बढ़ जाएगी। इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार है…

बिलासपुर-कटनी रूट की गाड़ियां कैंसिल

  • 16 से 19 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 से 20 नवंबर तक अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 से 20 नवंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को अनूनपुर से चलने वाली 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 19 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

रायपुर में 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक

25 trains of Chhattisgarh cancelled:  इस कार्य के लिए 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, सड़क यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और ट्रेनों के परिचालन में भी तेजी आएगी। इसके चलते कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द होने वाली गाड़ियां 

  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 और 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button