छत्तीसगढ़स्लाइडर

कबीरधाम में दो में माह में 50 हादसे, 25 की गई जान: दो बाइक की भिड़ंत, एक की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शनिवार रात करीब 10 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। तीनों दो अलग-अलग बाइक पर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा वनांचल थाना क्षेत्र झलमला अंतर्गत ग्राम मुड़वाही के पास हुआ है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिले में पिछले दो माह में 50 हादसे हो चुके हैं। इनमें 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम दादूटोला निवासी कमल सिंह धुर्वे (22) पुत्र दिलीप की हादसे में मौत हुई है। कमल ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में उसके सिर पर चोट आई और इससे उसकी मौत हुई। वहीं दुर्गेश मेरावी (18) और लल्लू धुर्वे (17) गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तीनों ग्राम पंचायत मुड़वाही से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर आ रहे थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच में ले लिया है। वहीं टक्कर मारने वाली बाइक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

तीन साल में जिले हुए सड़क हादसे 

वर्ष  प्रकरण मृतकघायल
2020 28596309
2021309111 366  
2022332129 496

इस साल फरवरी माह तक के आंकड़े

 

माह प्रकरण मृतकघायल
जनवरी281519
फरवरी221032
कुल   50 2551

नोट – आंकड़े एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार है।

Source link

Show More
Back to top button