छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर के 2 गांजा तस्कर अरेस्ट: लग्जरी कार में गांजे की कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने फेरा पानी, जानिए कौन हैं नशे के सौदागर ?

अनूपपुर/पेंड्रा। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के दो गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा सकते हुए उन्हें धरदबोचा है. अनूपपुर जिले में बड़ी तेजी से नशे का कारोबार फैल रहा है. लेकिन कार्रवाई नाम मात्र की होती है. यही वजह है कि ज्यादातर तस्कर दूसरे राज्यों में पकड़े जा रहे हैं.

दरअसल गौरेला थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर की ओर से एक टाटा इंडिका कार में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर गौरेला की ओर आ रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. जिसके बाद गौरेला और साइबर सेल की टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

अनूपपुर में तिलमिला उठे कमलनाथ: पूर्व CM ने पत्रकारों को बताया BJP का वकील, सवाल पूछने पर भड़के, बोले- आप क्या सोचते हैं मुझे समझ…

गौरेला पुलिस ने सारबहरा बाय पास रोड में नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे कार CG04 बी 7616 को रोककर चेक किया. जिसकी डिक्की में कुल 18 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है.

शहडोल SEX रैकेट इनसाइड स्टोरी ! स्पा सेंटर में BJP नेताओं की अय्याशी, पार्टी की फजीहत और साख पर दाव, जिले ने छुपाया और प्रदेश ने बरपाया, जानिए अनूपपुर के गौतम और तिवारी की अनसुनी कहानी

पुलिस ने अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी आरोपी काशीराम सोनी उर्फ सुनील सोनी (38 साल) और राजेन्द्र दिवेदी (53 साल) खोडरी कोतमा को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. CG04 बी 7616 टाटा इंडिका कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button