जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर पुलिस की पिटाई, फंदे पर नाबालिग की लाश: VIDEO बनाते वक्त मोबाइल छीना और पीटा, लड़के ने लगाई फांसी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस की गुंडागर्दी और मारपीट से आहत होकर 16 साल के लड़के ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने पहले लड़के की पिटाई की, इसके बाद मोबाइल भी छीन लिया। पूरा मामला रविवार शाम कोतमा थाना क्षेत्र का है।

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: दरअसल, अनूपपुर में पुलिस की पिटाई से दुखी होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी किसी मामले की जांच के लिए गांव पहुंचे थे. पुलिस पूछताछ कर ही रही थी, तभी नाबालिग वहां पहुंच गया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा.

दुखी होकर लड़क ने फांसी लगा ली

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: इस दौरान पुलिसकर्मियों को गुस्सा आ गया और उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान नाबालिग की पिटाई भी कर दी. इससे दुखी होकर लड़के ने फांसी लगा ली। मामले की जानकारी परिजनों को लगी, तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: परिवार ने पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

पिता ने कहा- पुलिस की पिटाई से आहत था

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: मृतक के पिता ने बताया कि रविवार की शाम डायल 100 पुलिस और कोतमा थाने के दो पुलिसकर्मी कृपाल सिंह और मनु प्रताप सिंह गांव आए थे, जिस घर में वे पूछताछ कर रहे थे वहां एक महिला और एक बच्चा भी था. उसका पति घर पर नहीं था.

2 policemen suspended in minor suicide case in Anuppur: महिला और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई. इसी बीच मेरा बेटा वहां पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा. जिस पर पुलिसकर्मियों ने बेटे का मोबाइल छीन लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button