जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और यात्री बस की भिड़ंत में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय विधायक के मुताबिक हादसे में एक और ने दम तोड़ा है, जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस कह रही, उनके पास सिर्फ दो मौत की ही जानकारी है। 14 घायलों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है। इनमें से 2 को रायपुर रेफर गया।
मेडिकल कॉलेज रेफर करने से पहले सभी घायलों को किलेपाल के अस्पताल लाया गया था। ये वही अस्पताल है जो करीब 5 दिन पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो गया था। यहां मोबाइल टॉर्च की रोशनी से डॉक्टरों ने मरीजों का प्राथमिक इलाज किया।
जान गंवाने वालों में एक पुरुष, एक महिला
पुलिस के मुताबिक हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। मृतक का नाम सुबोध झा है। महिला की अभी शिनाख्ति नहीं हो पाई है।
14 लोगों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के लिए किलेपाल के अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। अन्य 14 लोग जिन्हें ज्यादा चोट आई थी उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
MLA और तहसीलदार के वाहन से लाया गया अस्पताल
इस हादसे के बाद चित्रकोट विधानसभा से MLA राजमन बेंजाम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को अपनी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। MLA ने कहा कि 3 लोगों की मौत हुई है और 29 से 30 लोग घायल हैं। जबकि SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर का कहना है कि हादसे में 2 लोगों की मौत की जानकारी उनके पास है।
ये हैं घायल
इस भीषण सड़क हादसे में विक्की, कुम्मे भास्कर, रानू कश्यप, महेश राम, सजना, मोतीराम पोयाम, लक्ष्मी कश्यप, शिव नारायण सेठिया समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS