2 brothers killed in Chhattisgarh Durg road accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मोपेड सवार दो भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित शवगृह भेज दिया है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान उदयभान चक्रधारी (65 वर्ष) और सतानंद चक्रधारी (71 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों मोपेड पर बैठकर तेज गति से नंदिनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नंदिनी एयरड्रोम के पास पहुंचे, वे सड़क किनारे खड़ी हाइवा सीजी 04 एलक्यू 3203 के पीछे जा घुसे। मोपेड सवार सीधे हाइवा के पिछले पहिए से टकरा गए। दोनों के सिर हाइवा के पिछले हिस्से से इतनी तेजी से टकराए कि उनके सिर वहीं फट गए। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अज्ञात के नाम पर मामला दर्ज किया
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 8 बजे घटना की जानकारी मिली। जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे धमधा थाना अंतर्गत तरकोरी स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। मोपेड और हाइवा को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शनिवार को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS