डिंडौरी में बूचड़ खाना ले जाते आरोपी गिरफ्तार: क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर मवेशियों को भरे थे, जानिए कहां के हैं ये आरोपी ?

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक को जब्त कर लिया है,बताया गया कि मवेशियों को वध करने के उद्देश्य से ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरकर बूचड़ खाना ले जा रहे थे,लेकिन बूचड़ खाना पहुंचने से पहले ही पुलिस ने चार पहिया वाहन में मवेशियों से भरा ट्रक को जब्त कर लिया है,साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गाड़ासरई थाना की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, निर्देषन में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा क्रूरता पूर्वक मवेशियों का परिवहन करते पकड़े गए आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही की गई है।
मुखबिर द्वारा बताये मार्ग पर रेड कार्यवाही करने हेतु सुनियामार तिराहा डिंडौरी मेन रोड में नाकाबंदी कर चार पहिया स्वराज माजदा वाहन क्रंमाक डीएल 1 एल 6800 में 13 भैंस पड़ा को अपर्याप्त जगह में क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर, बांधकर, बिना चारापानी के वध करने के उद्देश्य से बुचड़ खाना ले जा रहे थे।
दो आरोपी गिरफ्तार
चार पहिया वाहन में दो आरोपियों के द्वारा मवेशियों से भरकर बूचड़ खाना ले जा रहे थे,दोनों आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक का नाम मोहम्मद शहजाद पिता मोहम्मद रियाज उम्र 33 वर्ष निवासी ठक्करग्राम, घसिया कालोनी, थाना हनुमानताल, जबलपुर का है।
वहीं दूसरा आरोपी का नाम सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 36 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, हडडी गोदाम, सलीम होटल के पास, ठक्करग्राम थाना हनुमानताल, जबलपुर के विरूध्द 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम एवं 66/192(।) मो0व्ही0 एक्ट की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबध्द कर 08 लाख रूपये कीमती वाहन व 02 लाख 75 हजार रूपये कीमती के कुल 13 नग भैंस पडा को जप्त का वैधानिक कार्यवाही की गई है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी0 दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि शेख आजाद, प्रआर 81 हरनाम, प्रआर 298 पंकज सिंह, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 21 धनंजय, आर 417 राजा, आर 93 मुकेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS