भोपाल। IPS अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के मध्य प्रदेश के नए DGP बनने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने आज अपने आदेश जारी कर दिए हैं. जल्द ही सुधीर सक्सेना को डीजीपी नियुक्त करने के आदेश जारी किए जाएंगे. वो 4 मार्च को प्रदेश पुलिस की कमान संभाल सकते हैं.
मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार को डीजीपी जौहरी का कार्यकाल खत्म होने से पहले नए पुलिस महानिदेशक के नाम को अंतिम रूप देना है. कमलनाथ सरकार ने जौहरी को दो साल का विस्तार दिया था. उनके रिटायरमेंट के बाद नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई थी.
कौन है आईपीएस सुधीर सक्सेना ?
आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना सीआईएसएफ CISFके महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके है. वह मध्य प्रदेश कैडर और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं. सक्सेना मध्य प्रदेश में IG इंटेलिजेंस पद पर कार्य कर चुके हैं.
इसके आलावा सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके है. साल 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्ति किया गया था. सक्सेना ने सीआईएसएफ में 22 जून 2018 को अतिरिक्त निदेशक के तौर पर जॉइन किया था.