नेपाल में विमान हादसे में 18 लोगों की मौत: पहले दाएं और फिर बाईं ओर झुका प्लेन, फिर हुआ क्रैश, पायलट बचा जिंदा
18 people died in a plane crash in Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि सूर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे. अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. यह घटना आज सुबह 11 बजे हुई.
फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. इस विमान दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था, तभी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में भीषण आग लग गई. इसकी लपटें देखकर लोग भाग खड़े हुए.
सूत्रों की मानें तो नेपाल सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेज दिया है. मेडिकल से लेकर सेना के जवान तक की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है.
एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुधवार को उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे इस विमान में एयरक्रू समेत 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 की मौत हो गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS