
1597 Congressmen join BJP in Gariaband: गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की मौजूदगी में 1597 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. राजिम में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में किरणदेव ने सभी कांग्रेसियों को भाजपा का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई.
कांग्रेसियों ने अपनी मर्जी से भाजपा की सदस्यता ली
1597 Congressmen join BJP in Gariaband: इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. सभी ने मोदी जी पर भरोसा जताया है. सभी ने अपनी मर्जी से भाजपा की सदस्यता ली है।
महादेव सट्टा ऐप से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं
1597 Congressmen join BJP in Gariaband: इस दौरान किरण सिंहदेव ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि महादेव सट्टा ऐप से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. उनका नाम पिछली कांग्रेस सरकार में भी सामने आ चुका था. एक एजेंसी जांच कर रही है. उन्हें जांच का सामना करना चाहिए.
दुर्ग छोड़कर राजनांदगांव से क्यों चुनाव लड़ रहे भूपेश ?
1597 Congressmen join BJP in Gariaband: वहीं, किरण सिंहदेव ने भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बयान पर कहा कि वे दुर्ग छोड़कर राजनांदगांव से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी 70 पार का दावा किया था. सबके सामने उसके साथ क्या हुआ.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS