छत्तीसगढ़स्लाइडरस्वास्थ्य

CORONA BREAKING: एक साथ 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, छुट्‌टी से लौटने पर एहतियात के तौर पर हुई थी टेस्टिंग, मचा हड़ंकप

Corona virus cases increased in CG: छत्तीसगढ़ में एक साथ 14 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दो अलग-अलग हॉस्टल में रहते हैं. सभी छुट्टी पर घर चले गए। लौटने पर एहतियात के तौर पर उनकी जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बताया जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार बढ़ने के चलते पोस्ट मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल और प्री मैट्रिक ट्राइबल हॉस्टल प्रबंधन ने बच्चों की जांच कराने का फैसला किया था. इसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया.

रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है. वहीं उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की 9 और प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की 5 छात्राएं कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं.

संपर्क में आने वालों की जांच की जाएगी

दूसरी ओर अचानक इतने बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. इन बच्चों के संपर्क में आए बच्चों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिले में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

सावधानी के लिए कॉल करें

वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी ने कहा कि एहतियात के तौर पर बच्चों की जांच की गई. जिसमें 14 बच्चे पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके इलाज की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

52 नए मरीज

वहीं, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है. रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 146 हैं, जबकि बिलासपुर में 52 और दुर्ग में 45 मरीज हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिनों से लगातार मामले कम हो रहे हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button