देश - विदेशस्लाइडर

50MP कैमरा, 12GB RAM के साथ Vivo Y76s (t1 Version) लॉन्च, 22 हजार से कम में क्यों खास है ये स्मार्टफोन

Vivo ने चीनी बाजार में चुपचाप Vivo Y76s (t1 वर्जन) स्मार्टफोन पेश कर दिया है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन पहले से मौजूद Vivo Y76s का नया वर्जन है जो कि बीते साल नवंबर में पेश किया गया था। यहां हम आपको वीवो वाई76एस (टी1 वर्जन) स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Vivo Y76s (t1 Version) के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Vivo Y76s (t1 version) में 6.58 इंच की LCD वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+ 2408 x 1080 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 OS पर बेस्ड FunTouch OS UI पर काम करता है। इसका पावर बटन दाईं ओर किनारे पर मौजूद है। उसी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर के लिए यह Dimensity 700 पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। डाइमेंसन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.84 mm, चौड़ाई 75.00 mm, मोटाई 7.79 mm और वजन 175 ग्राम है। इसकी तुलना में बीते साल आए Vivo Y76s में Dimensity 810 चिपसेट दिया गया था। तब यह दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256G स्टोरेज  में उपलब्ध कराया गया था।
 

Vivo Y76s (t1 version) की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Vivo Y76s (t1 version) की कीमत 1,899 Yuan यानी कि करीबन 21,771 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Star Diamond White, Galaxy White और Starry Night Black में आता है। 

Source link

Show More
Back to top button