बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर पर छापा मारा है. सहायक प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति है. जिसे महज 12 हजार की तनख्वाह मिलती है, वह करोड़ों का मालिक निकला है.
जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने सुबह सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर पर छापा मारा. टीम उनके बिरसा और करोंदा के घर पहुंची. जहां लोकायुक्त को देखकर उनके होश उड़ गए. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने छापेमारी की. अब तक 1 करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला है.
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार सहायक प्रबंधक के घर से 12 कृषि, अन्य भूमि रजिस्ट्री, 15 लाख एफडी, 4 मकान व जमीन के दस्तावेज, बैंक पासबुक व आभूषण, 6 लाख रुपये मूल्य के घरेलू सामान की जानकारी मिली है. इस तरह अब तक कुल 1 करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपये की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. मामले की जांच अभी जारी है.
लोकायुक्त की छापेमारी में आवासों का माल 6.05 लाख रुपये, बैंकों की एफडी 15 लाख रुपये, एलआईसी 5.25 लाख रुपये, आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपये, कृषि सहित भूमि संबंधी दस्तावेज 28 लाख 77 हजार 899 रुपये, बिरसा में 2 भवनों की कीमत 50 लाख रुपये बालाघाट में भवन निर्माण की लागत 30 लाख रुपये आंकी गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001