छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

‘2 सब्जेक्ट में फेल हो, नंबर बढ़वाना है तो पैसे लगेंगे’: छत्तीसगढ़ में 10-12वीं के छात्रों को आ रहे फोन, कहीं कोई स्कैम तो नहीं

10-12th board students are getting fake calls in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के बाद छात्रों और उनके परिवारों को नंबर बढ़वाने के लिए फोन आ रहे हैं। अंक बढ़ाने और कुछ विषयों में फेल बताकर पास कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। फोन करने वाले खुद को बोर्ड कर्मचारी बताकर छात्रों के नाम और रोल नंबर तक बता रहे हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सरगुजा संभाग समेत प्रदेश भर में इस तरह के फोन कॉल को लेकर छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है। इस संबंध में बोर्ड ने साइबर क्राइम को पत्र भी लिखा है। इन दिनों 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम चल रहा है।

दो विषयों में फेल हैं, जल्दी पैसे भेजें

ऐसा ही फोन सरगुजा जिले के मैनपाट के ग्राम पेट के एक छात्रा के पास आया। फोन करने वाले ने छात्रा से कहा कि वह दो विषयों में फेल हो गई है और पैसे मांगे। एक दिन पहले ही छात्रा के नंबर पर एक मैसेज आया था। जवाब देने पर फोन करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताया और कहा कि वह दो विषयों में फेल है।

जब छात्र के परिवार ने पूछा कि कितने पैसे लगेंगे, तो फोन करने वाले ने 5,000 रुपये मांगे और कहा कि बस एक दिन का समय है। परिजनों ने बताया कि वह एक गरीब किसान परिवार से थे। पैसे कम करने को कहा तो सौदा तीन हजार रुपये में तय हुआ। फोन करने वाले ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी दिया।

फोन में क्या कहा गया

‘मैं बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूं, कहिए क्या कहना है। अरे, नंबर बढ़वाना है। मैं रायपुर से बात कर रहा हूं। 5 हजार लगेगा, दो विषयों में फेल है। जल्दी से बोलो। जल्दी से पेमेंट कराओ, रिजल्ट 70 परसेंट हो जाएगा।’ हालांकि विभाग की तरफ से उसे फेक कॉल्स बताया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button