1 Lakh Crore Scam In Raman Raj: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम 7 जुलाई को रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में तय किया गया है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने एक लंबी लिस्ट निकाली है. कांग्रेस का दावा है कि रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते राज्य में एक लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए. अब देश के प्रधानमंत्री को इनकी जांच करानी चाहिए.
मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उनका स्वागत है. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात करते हैं, लेकिन जब भ्रष्टाचार के मामले भाजपा से जुड़े हों तो प्रधानमंत्री चुप हो जाते हैं. पीएम कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा, नरेंद्र मोदी जी आपके नेता यहां गले तक खाना खा रहे हैं. पूरा देश इंतजार कर रहा है कि मोदी अपने मित्र अडानी के घोटालों पर अपनी चुप्पी तोड़ें.
सीएम बघेल ने ईडी को पत्र लिखा है
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी. इन 15 सालों में भ्रष्टाचार के कई नए रिकॉर्ड बने. रमन राज में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. मुख्यमंत्री ने रमन के घोटालों की जांच के लिए ईडी और आपको भी पत्र लिखा है. वैसे तो रमन और उनके कैबिनेट सहयोगियों के पास घोटालों की लंबी सूची है, लेकिन हम प्रधानमंत्री से 6 घोटालों की जांच की मांग करते हैं, जिसमें सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और जो ईडी की जांच के दायरे में आता है.
कांग्रेस ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री रमन सिंह के इन भ्रष्टाचारों की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भेजने का साहस दिखाएंगे ? चिटफंड, नान, शराब, पनामा पेपर, इंदिरा प्रियदर्शनी, गौशाला जैसे मामलों की जांच कब होगी. क्या बीजेपी नेता होने के कारण इन शिकायतकर्ताओं को बख्शा जाएगा, जनता पीएम से जानना चाहती है.
कांग्रेस किन घोटालों पर पीएम से सवाल कर रही है ?
गरीबों के राशन का महाघोटाला
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, आपकी पार्टी की सरकार ने गरीबों का राशन लूटा, 36000 करोड़ का राशन घोटाला किया. आप रमन सिंह के नान घोटाले की जांच ईडी से क्यों नहीं कराते?
चिटफंड घोटाला
कांग्रेस ने कहा कि रमन राज में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का खेल सरकार के संरक्षण में हुआ. चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश की जनता के 6000 करोड़ से अधिक का गबन किया है. कांग्रेस ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह; उनकी पत्नी वीणा सिंह, भाजपा के मंत्री, सांसद और राज्य के शीर्ष अधिकारी ‘रोजगार मेलों’ के माध्यम से इन चिटफंड कंपनियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सीधे शामिल हुए.
केंद्र सरकार रमन सरकार के घोटाले की जांच क्यों नहीं कराती ?
इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22000 से ज्यादा खाताधारकों से 54 करोड़ रु. तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने इस बैंक के घोटालेबाजों से रिश्वत की रकम ली थी.
कांग्रेस ने कहा कि मुख्य आरोपी ने अपने नार्को टेस्ट में रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, रामविचार नेताम को पैसे देना स्वीकार किया था. आखिर क्यों बीजेपी इन आरोपी बीजेपी नेताओं को संरक्षण दे रही है? प्रधानमंत्री जवाब दें?
कांग्रेस ने जारी की ये सूची
1-36000 करोड़ का नान घोटाला।
2- पनामा पेपर घोटाला।
3-मोवा धान घोटाला।
4-कुनकुरी चावल घोटाला।
5-आंखफोड़वा कांड।
6-गर्भाशय कांड।
7-नसबंदी कांड।
8-डीकेएस घोटाला।
9-शिवरतन शर्मा के भतीजे द्वारा किया गया धान परिवहन घोटाला।
10-अवैध पेड़ कटाई।
11-पोरा बाई कांड।
12-तत्कालीन शिक्षामंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह कोई और महिला बैठी परीक्षा देने।
13 फर्नीचर घोटाला।
14-विज्ञान उपकरण खरीदी में घोटाला।
15-4400 करोड़ का आबकारी घोटाला।
16-1667 करोड़ गौशाला के नाम पर चारा, दवाई एवं निर्माण में किया घोटाला।
17-बीज निगम में दवाइयां, बीज एवं कृषि यंत्रों की खरीदी में किया गया घोटाला।
18-स्टेट वेयर हाउस के गोदामों के निर्माण में घोटाला।
19-स्वास्थ्य विभाग में मल्टी विटामिन सिरप में घोटाला।
20-जमीन घोटाला।
21-झलकी घोटाला (बृजमोहन अग्रवाल)।
22-परिवहन चेक पोस्ट पर घोटाला।
23-मोबाईल खरीदी में घोटाला।
24-बारदाना घोटाला।
25-भदौरा जमीन घोटाला (अमर अग्रवाल)।
26-पुष्प स्टील घोटाला।
27-चौबे कॉलोनी जमीन घोटाला
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS