शादी, साजिश और मर्डर की सीक्रेट स्टोरी: मंगल ने जोड़ा Raja Raghuvanshi और Sonam का रिश्ता, फिर Honeymoon पर कत्ल; बुर्का पहनकर बॉयफ्रेंड के पास लौटी

Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: तारीख- 24 जनवरी 2025। इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले प्लायवुड कारोबारी गोविंद रघुवंशी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला उमा रघुवंशी थीं। उन्होंने कहा, ‘हमने समाज की पत्रिका में आपकी बेटी सोनम की कुंडली देखी है। हमारा बेटा राजा भी मांगलिक है।’ गोविंद बोला, ‘मेरी मां संगीता से बात कीजिए।’ उसने संगीता को मोबाइल दिया।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: संगीता ने कहा, ‘हमारी बेटी सोनम भी मांगलिक है।’ दोनों के बीच औपचारिक बातचीत के बाद उमा बोलीं, ‘आप लोग घर आइए।’ इसके बाद 25 जनवरी को सोनम के पिता देवी सिंह, मां संगीता और भाई गोविंद सहकार नगर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचे। तीन मंजिला मकान और गोरा-चिट्टा लड़का उन्हें अपनी बेटी के लिए मुफीद लगा। उन्होंने राजा के परिवार को अपने घर बुलाया।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: 29 जनवरी को राजा और राजा का परिवार सोनम के घर पहुंचा। रिवाज के मुताबिक, लड़का और लड़की दोनों को अलग से बातचीत का मौका दिया गया। राजा और सोनम ने अलग कमरे में एक घंटे तक बात की। जब दोनों बाहर निकले, तो सोनम की मां ने उससे पूछा- लड़का पसंद है? सोनम ने कहा- हां। राजा ने भी कहा- सोनम पसंद है। रिश्ता पक्का हो गया। 10 फरवरी 2025 को दोनों की सगाई हो गई।
शादी की खरीदारी साथ-साथ की
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: सोनम और राजा की शादी की तैयारियां होने लगीं। दोनों ने साथ-साथ खरीदारी की। भव्य समारोह में शादी की रस्में हुईं। सात वचन की रस्में भी मंच पर ही हुईं। मंच संचालक ने बहुत ही मजाकिया लहजे में एक-दूसरे से सात वचन पूरे करवाए। राजा को पहला वचन दिलाया गया कि रोज पहले मैं उठूंगा। अदरक वाली चाय बनाकर पत्नी को पिलाऊंगा।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: राजा ने कहा, ‘उठ जाऊंगा, लेकिन चाय बनानी नहीं आती।’ सोनम के परिवार ने गहने और कार दहेज में दिए। उधर, राजा के परिवार ने भी अपनी बहू को खूब सारे सोने के गहने दिए। दोनों ने शादी में साथ डांस किया। राजा के मां-पिता अपने सबसे छोटे बेटे की शादी से बेहद खुश थे।
ससुराल में मोबाइल पर बिजी रहती थी सोनम
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: रातभर शादी की रस्में पूरी होने के बाद 12 मई की सुबह सोनम अपने ससुराल पहुंची। यहां सास-ससुर और दोनों जेठानियों ने उसका स्वागत किया। अगले दिन सोनम की बड़ी जेठानी वर्षा ने उससे मजाक किया और पूछा, ‘राजा भैया का ठीक ढंग से ख्याल रख रही हो या नहीं?’ सोनम ने इस बात को हंसकर टाल दिया।
वर्षा याद करते हुए कहती हैं, ‘सोनम घर में सबसे अच्छे से बात करती थी। नई दुल्हन थी इसलिए हम लोग उसे घर का काम नहीं करने देते थे। वो मोबाइल पर जरूर बिजी रहती थी। जब भी फोन पर किसी से बात करती तो ऐसा लगता कि अपनी प्लाईवुड फैक्ट्री के किसी ग्राहक से बात कर रही हो। किसी से फोन पर चैटिंग भी करती थी। सबकुछ ठीक था।’
एयरपोर्ट के लिए अकेले ही निकला था राजा
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: मायके में 5 दिन रहने के बाद 19 मई को सोनम ने अपनी मां को बताया कि वे लोग कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए असम के गुवाहाटी जा रहे हैं। राजा ने टिकट करा ली है। इधर, राजा ने भी एक दिन पहले ही अपनी मां को बताया कि वे हनीमून पर गुवाहाटी और शिलॉन्ग जा रहे हैं। सोनम ने टिकट करा ली है।
20 मई को सोनम मायके से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। राजा भी अपने घर से एयरपोर्ट पहुंचा। राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया-
![]()
राजा ने उस दिन मुझे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए नहीं कहा। शायद शर्म के कारण उसने अकेले जाने का फैसला किया।
फ्लाइट में राजा ने सोनम की तस्वीरें खीचीं
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: एयरपोर्ट पहुंचने पर राजा ने मां उमा को वीडियो कॉल किया, तो उसके गले में सोने की चेन नजर आई। मां ने टोका, ‘तू घूमने जा रहा है तो सोने की चेन क्यों पहनी?’ राजा ने कहा, ‘सोनम ने पहनने के लिए कहा था।’ राजा की मां ने सोनम को फोन किया तो वह बोलीं, ‘मैं उसे सोने की चेन पहनने के लिए क्यों बोलूंगी? मैं तो खुद अपने गहने घर में छोड़कर आई हूं।’
दोनों एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए। फिर वहां से गुवाहाटी की फ्लाइट ली। ये सामान्य रूट नहीं था। आमतौर पर गुवाहाटी जाने वाले कोलकाता या दिल्ली होकर जाते हैं। फ्लाइट में जब सोनम की आंख लग गई तो बगल वाली सीट पर बैठे राजा ने उसकी कुछ फोटो भी खींची। शाम तक दोनों गुवाहाटी पहुंच गए।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: अगले दिन कामाख्या देवी के दर्शन किए और फिर मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए। कामाख्या के दर्शन के बाद सोनम और राजा ने फोटो भी खिंचवाई।
22 मई को सोहरा घूमने निकले राजा-सोनम
राजा और सोनम गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे थे। इस होटल से कुछ ही दूरी पर दूसरे होटल में विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने भी कमरा बुक कराया था। तीनों इंदौर के रहने वाले थे। होटल में कमरा लेते वक्त रिसेप्शन पर कहा- हम लोग कॉलेज में एडमिशन के लिए आए हैं, कुछ दिन रुकेंगे। गुवाहाटी में राजा और सोनम जहां-जहां गए, वहां इन तीनों लड़कों की भी नजर थी।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: कामाख्या दर्शन के बाद राजा और सोनम 21 मई को शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए। यहां पहुंचने पर उन्होंने पुलिस बाजार से कुछ दूरी पर बालाजी गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक कराया। अगले दिन यानी 22 मई को शिलॉन्ग से ही किराए पर स्कूटी ली और दोनों सोहरा यानी चेरापूंजी के लिए रवाना हो गए। सोनम ने ही डिमांड की थी कि यहां स्कूटी से ही घूमेंगे।
गाइड को इनकार किया, होम स्टे में रुके
इसके बाद दोनों लिविंग रूट ब्रिज देखने के लिए पहाड़ी की तलहटी की ओर जाने वाली सड़क पर बढ़ गए। सोनम और राजा ने प्लान किया कि वे वाइसाडोम तक अपनी स्कूटी से जाएंगे। प्लान के मुताबिक, दोनों ने यहां पहुंचकर गाड़ी पार्क की और फिर लिविंग रूट ब्रिज की 4000 सीढ़ियों से नीचे उतरने की तैयारी की। उन्हें एक गाइड अल्बर्ट ने मदद की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: एक दूसरे गाइड वानसाई की मदद लेकर वे नीचे उतरे। शाम 5.30 बजे तक वे वहां पहुंच गए। वानसाई ने सोनम से कहा, ‘आप चाहे तो कल भी मैं आपकी मदद के लिए आ सकता हूं।’
सोनम बोली, ‘नहीं जरूरत नहीं है, हमने रास्ता देख लिया है, अब अकेले ही जा सकते हैं। आप तो हमें रुकने के लिए अच्छा होम स्टे बताइए।’
वानसाई की मदद से राजा-सोनम ने शिपारा होम स्टे में एक हजार रुपए का कमरा लिया। 380 रुपए खाने के दिए। कुल 1380 रुपए का भुगतान किया। कमरे में अपना सामान रखकर वे दोनों लिविंग रूट ब्रिज की तरफ बढ़ गए। संभवत: यही वह जगह थी कि जिसके लिए सोनम ने राजा को सपना दिखाया था। राजा अपनी जीवन संगिनी के साथ आज हनीमून की सबसे यादगार जगह पर था।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: मगर, राजा इस बात से अनजान था कि कुछ लोग उसका लगातार पीछा कर रहे हैं। गुवाहाटी से वे उसे ट्रैक करते लिविंग रूट ब्रिज के पास तक आ गए हैं। ये वो जगह है, जहां बहुत कम लोगों का आना-जाना है।
राजा की मां ने फोन किया, हालचाल जाना
23 मई को सुबह राजा और सोनम ने 4 हजार सीढ़ियों की चढ़ाई शुरू की। सुबह करीब 10 बजे गाइड अल्बर्ट ने उन दोनों को देखा। अल्बर्ट ने बताया कि राजा आगे चल रहा था और उसके साथ तीन और लड़के भी थे। वे चारों हिंदी में बात कर रहे थे। सोनम पीछे चल रही थी।
अल्बर्ट उन्हें इसलिए पहचान पाया था क्योंकि एक दिन पहले ही उसने उन्हें मदद की पेशकश की थी। इसी बीच राजा की मां उमा ने फोन किया। राजा ने मां से कहा- हम लोग नीचे गए थे, अब ऊपर लौट रहे हैं। मां बोली- सोनम कैसी है? राजा ने मां से कहा- लो, आप ही बात कर लो। इसके बाद सोनम और उसकी सास उमा के बीच बातचीत हुई।

कैमरे में कैद हुए विशाल, आकाश और आनंद के चेहरे
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: इस कॉल के बाद जो कुछ होने वाला था, उसका अंदाजा केवल सोनम और उसके पीछे आने वाले उन तीन लड़कों को था। सोनम और राजा 4 हजार सीढ़ियों की खड़ी चढ़ाई चढ़ने लगे। वे दोनों वाइसाडोम की उस पार्किंग की ओर बढ़ने लगे, जहां उनकी स्कूटी रखी हुई थी।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: इस चढ़ाई के दौरान इंदौर से आए तीनों लड़के भी राजा से अच्छी पहचान बना चुके थे। कुछ देर बाद राजा और सोनम तेजी से आगे चले गए और तीनों लड़के पीछे हो गए। इस दौरान यहीं से गुजरने वाला एक टूरिस्ट सोशल मीडिया रील बना रहा था। उसके कैमरे में सोनम, राजा और पीछे आते हुए आकाश, विशाल और आनंद के चेहरे कैद हो गए थे।
राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार किया
सीढ़ियां चढ़ते वक्त दोपहर के 2 बजे थे। राजा, सोनम, आकाश, विशाल और आनंद वाइसाडोम की पार्किंग तक पहुंच गए। यहां से वे स्कूटी लेकर उस सेल्फी पॉइंट तक पहुंचे, जहां तीन पहाड़ियां एक दूसरे को छूती हैं। यहां प्रकृति का अदभुत नजारा है। मुख्य सड़क पर पार्किंग में गाड़ी पार्क करके लगभग 200 मीटर दूर सेल्फी पॉइंट की तरफ सोनम और राजा बढ़ने लगे।
पीछे-पीछे वो तीनों लड़के भी आने लगे। सोनम ने यहां फोटो खिंचाने की जिद की। सोनम आगे बढ़ी और फोटो खिंचवाने के लिए पोजिशन ली। उधर, राजा अपने मोबाइल में सोनम की फोटो क्लिक करने के लिए तैयार हो गया। इसी बीच उन तीन लड़कों में से एक आनंद और दूसरी ओर आकाश ने पोजिशन ले ली थी। प्लान के मुताबिक विशाल पीछे था।
राजा मोबाइल कैमरे में इस खूबसूरत वादियों में सोनम के चेहरे पर फोकस सेट कर रहा था। इसी दौरान सोनम का इशारा मिलते ही विशाल ने दोनों हाथों की ताकत से धारदार हथियार डाव से राजा के सिर पर वार किया। पहला वार होते ही राजा के शरीर से खून की तेज धार निकली। विशाल ने फिर उतनी ही ताकत से दूसरा वार किया।
राजा कुछ समझ पाता, तब तक उसके सिर से इतना खून बह चुका था कि उसकी सांसें थमती जा रही थीं। तभी आकाश ने एक दूसरे डाव से फिर राजा पर वार किया। तब तक राजा की सांसें पूरी तरह थम चुकी थीं। विशाल, आकाश और आनंद ने राजा की लाश को सेल्फी पॉइंट की 4 फीट ऊंची ग्रिल से सोनम की आंखों के सामने तलहटी में धकेल दिया। सोनम ने भी राजा की डेडबॉडी उठाने में मदद की थी।
गुवाहाटी होते हुए इंदौर पहुंची सोनम
जब राजा पर हमला हुआ तो विशाल की सफेद शर्ट खून से सन गई। विशाल ने अपनी खून से सनी शर्ट और डाव भी लाश के साथ फेंक दिया। इसके बाद विशाल और सोनम ने वहीं अपने-अपने मोबाइल तोड़कर फेंक दिए। कुल 18 मिनट में राजा की हत्या के बाद सोनम, विशाल, आकाश और आनंद वहां से रवाना हो गए।
विशाल और आनंद अपनी-अपनी स्कूटी से निकले। सोनम जिस स्कूटी से राजा के साथ आई थी, उस स्कूटी को आकाश ड्राइव करता हुआ ले गया। सोनम उस स्कूटी में पीछे बैठी। लगभग 12 किलोमीटर दूर सोहरारीन गांव के पास आकाश ने उस स्कूटी को मुख्य सड़क पर चाबी लगाकर छोड़ दिया।
यहां से आकाश अपने साथियों के साथ स्कूटी पर शिलॉन्ग रवाना हो गया। सोनम टैक्सी से शिलॉन्ग के पुलिस बाजार चौक पहुंची। यहां एक पब्लिक टॉयलेट में उसने बुर्का पहना। फिर यहां से टैक्सी लेकर वह गुवाहाटी पहुंची। गुवाहाटी से सिलीगुड़ी, पटना, लखनऊ होते हुए सोनम इंदौर पहुंच गई।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: सोनम और राजा के परिवार वाले दोनों के मोबाइल बंद होने के बाद घबराकर वहां पहुंचे। 24 तारीख को राजा और सोनम की गुमशुदगी सोहरा थाने में दर्ज हुई।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेघालय सरकार से लापता कपल को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने का आग्रह किया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी शिलॉन्ग पहुंच गए। उन्होंने सरकार के अधिकारियों से बात की।
सोनम का भाई गोविंद और राजा का भाई विपिन भी वहां दोनों को तलाशने पहुंचे। मेघालय पुलिस ने एक हफ्ते की मशक्कत के बाद ये डिटेक्ट कर लिया कि जिस वाइसाडोम में स्कूटी 18 मिनट खड़ी रही थी, वहां नीचे एक लाश है। बारिश के बीच सर्च ऑपरेशन चलता रहा। आखिरकार 2 जून को एक लाश मिली।
विपिन ने उसकी पहचान राजा के तौर पर की। अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को आशंका थी कि सोनम की लाश भी इसी तलहटी में कहीं होगी। सर्च ऑपरेशन चलता रहा। राजा की लाश मिलने के बाद 3 और 4 जून को सर्च ऑपरेशन और तेज हो गया। तभी एक खून से सनी जैकेट मिली।
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: होटल के सीसीटीवी फुटेज में इस तरह की जैकेट सोनम को पहने देखा गया था। ये आशंका और मजबूत हो गई कि सोनम की लाश भी वहीं कहीं हो सकती है।
मोबाइल नेटवर्क के सहारे आरोपियों तक पहुंची एसआईटी
सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बयान दिया कि उसका मन कह रहा है कि उसकी बहन जिंदा है। उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। उधर, राजा की लाश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मौत का टाइम मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून के तहत एक एसआईटी (विशेष जांच दल) बनाई। एसआईटी क्या कर रही है, ये किसी को खबर नहीं थी।
एसआईटी की अलग-अलग टीमें काम में जुट गईं। एक टीम ने सोनम और राज का पूरा ट्रैक रूट किया। एक टीम ने उस तारीख का पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क (पीएसटीएन) डेटा निकाला ताकि पता चल सके कि उस टावर के आसपास कितने फोन नंबर सक्रिय थे। 2 लाख नंबरों में 15 संदिग्ध नंबर पहचाने गए।
जिन नंबरों की लोकेशन वाइसाडोम के उस टावर पर मिली, वो इंदौर, ललितपुर और सागर के थे। शिलॉन्ग पुलिस इन ठिकानों पर पहुंची तो पता चला कि ये लड़के अपने-अपने घरों में नहीं है। पुलिस ने इनकी कॉल डिटेल्स से इंदौर में राज कुशवाह को ट्रैक कर लिया। फिर एक-एक कर तीनों लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
9 जून को गाजीपुर में मिली सोनम
पुलिस ने जब आकाश को गिरफ्तार किया तो राज ने सोनम को फोन किया कि वह इंदौर से चली जाए। प्लान के मुताबिक, सोनम सिलिगुड़ी के लिए रवाना हो गई ताकि कहानी गढ़ सके कि उसके साथ गलत हुआ है। इधर, पुलिस ने अगले ही दिन राज को भी गिरफ्तार कर लिया।
राज पर प्रेशर बढ़ा तो सोनम गाजीपुर के एक ढाबे में पहुंच गई। 9 जून की सुबह यूपी पुलिस ने सोनम को अपनी कस्टडी में ले लिया। तब तक ये साफ हो गया था कि राजा के मर्डर में सोनम की भी भूमिका है। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने 12 जून को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है।

गुवाहाटी में हत्या करना चाहते थे आरोपी
एसपी ने ये भी बताया कि राज जानबूझकर शिलॉन्ग नहीं आया था, ताकि किसी को संदेह न हो, लेकिन राज के नंबर पर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी से लगातार बात करने के प्रमाण हैं। इसी नंबर से राज की सोनम के नंबर पर भी बात हो रही थी। इन्हीं कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ीं।
एसपी विवेक स्येम ने बताया कि राज और सोनम रिलेशनशिप में थे। प्लान के मुताबिक ही शादी के बाद सोनम ने हनीमून पर जाने के लिए टिकट बुक कराई। पहले गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग जाना तय हुआ। पहले ये तैयारी थी कि राजा को गुवाहाटी में ही मौत के घाट उतार दिया जाए, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके बाद शिलॉन्ग से 70 किलोमीटर दूर सोहरा के वाइसाडोम में हत्या को अंजाम दिया गया।
मेघालय पुलिस ने इंदौर में जुटाए सबूत
Raja Sonam Raghuvanshi Marriage Conspiracy; Mangal | Honeymoon Murder: पूरी कहानी सामने आने के बाद मेघालय पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू किए। इसके लिए पुलिस की दो टीमें 17 जून को इंदौर पहुंचीं। टीम यहां 25 जून तक रहीं। इस दौरान सोनम और राजा के परिवार के लोगों से बात की। सोनम के पास एक काला बैग था, उसकी तलाश की।
सोनम इंदौर में जिस फ्लैट पर रुकी थी, वहां जाकर सबूत जुटाए। इस दौरान पुलिस ने किराए पर फ्लैट देने वाले शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर सिंह अहिरवार के साथ फ्लैट के मालिक लोकेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार किया। तीनों पर सबूतों को मिटाने और छेड़छाड़ के आरोप हैं। वहीं राज, सोनम, विशाल, आकाश और आनंद फिलहाल जेल में हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS






