छत्तीसगढ़स्लाइडर

महतारी वंदन योजना, महिलाओं को जल्द मिलेंगे पैसे: अब तक 69 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा फार्म, आवेदन जमा करने एक दिन बचा है समय

Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 5 फरवरी से बड़ी संख्या में महिलाएं फार्म भर रही हैं। अब तक 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन जमा हो चुके हैं। सरकार प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रुपए की सहायता राशि देगी।

18 फरवरी को एक दिन में 1 लाख 10 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। अब केवल एक दिन ही बाकी रह गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं।

मार्च महीने से मिलेंगे पैसे

दरअसल, राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फॉर्म भरवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

तारीख नहीं बढ़ा रहा विभाग

महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक समय खत्म होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग उठ रही थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। विभाग ने आवेदन की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है।

आवेदनों की होगी छंटनी

आवेदन मिलने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। अपात्र हितग्राहियों की भी सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव और वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा।

आपत्ति निराकरण समिति करेगी आपत्तियों की जांच

वहीं, आपत्ति निराकरण समिति भविष्य में हितग्राही के संबंध में मिलने वाली आपत्ति की जांच करेगी। जांच में अपात्र होने पर संबंधित हितग्राही का नाम सूची से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गई राशि की वसूली भी होगी। आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को पैसे मिलेंगे ऐसा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी, सही पाए जाने पर ही योजना का फायदा मिलेगा।

जिलावार मिले आवेदनों की जानकारी

कोरबा में 2 लाख 63 हजार 956, बलरामपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 584
कबीरधाम में 02 लाख 45 हजार 193
कोण्डागांव में 01 लाख 30 हजार 32
सूरजपुर में 02 लाख 02 हजार 12
बस्तर में 01 लाख 75 हजार 556
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212
जशपुर में 02 लाख 23 हजार 65
रायगढ़ में 02 लाख 96 हजार 599
दुर्ग में 03 लाख 59 हजार 813
गरियाबंद में 01 लाख 85 हजार 293
जांजगीर-चांपा में 02 लाख 98 हजार 121
बलौदाबाजार में 03 लाख 31 हजार 18
बालोद में 02 लाख 52 हजार 597
बिलासपुर में 03 लाख 78 हजार 85
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 02 लाख 277
राजनांदगांव में 2 लाख 62 हजार 809
दंतेवाड़ा में 55 हजार 146
सरगुजा में 02 लाख 27 हजार 880
कोरिया में 60 हजार 896,
रायपुर में 05 लाख 54 हजार 678
सक्ती में 02 लाख 440
बेमेतरा में 02 लाख 67 हजार 691
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 01 लाख 13 हजार 817
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982
धमतरी में 02 लाख 56 हजार 11
बीजापुर में 33 हजार 413
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447
मुंगेली में 02 लाख 49 हजार 961
महासमुंद में 03 लाख 36 हजार 42
सुकमा में 50 हजार 287
नारायणपुर में 26 हजार 27
कांकेर में 02 लाख 22 हजार 185 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button